डुमरांव में होगा स्टेट सीआईएसएफ का मुख्यालयः गुप्तेश्वर पांडेय

0
1780

बक्सर खबरः राज्य सरकार केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन करने वाली है। जिसका मुख्यालय डुमरांव स्थित बीएमपी-4 में होगा। उक्त बातें बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने सोमवार को हरियाणा फार्म में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। डीजी श्री पांडेय ने बताया कि करीब एक अरब की लागत से यहा स्टेट सीआईएसएफ के मुख्यालय के साथ सिपाहियों के टेªनिंग सेंटर जिसमें एक साथ एक हजार सिपाही प्रशिक्षण लेंगे। उनके बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल, रहने के लिए बैरक तथा बाउंड्रीवाल का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह इंस्टिट्यूशन जब बनकर तैयार होगा तथा डुमरांव के लिए वरदान होगा तथा इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। डीजी ने बीएमपी फोर द्वारा करवाए जा रहे बाउंड्री वाल के निर्माण पर नंदन तथा आस पास के ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध के बाद डुमरांव आए थे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि निर्माण से आस पास के गांव में रहने वाले लोगों को सीधे फायदा मिलेगा। डीजी ने कहा कि विकास में बाधक नहीं बनना चाहिए। डीजी ने ग्रामीणों से बाउंड्री वाल के निर्माण में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इससे उन्हें सुरक्षा के साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेगे। बड़ी संख्या में सिपाहियों के रहने तथा स्कूल व राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का मुख्यालय खुलने के बाद आस पास का इलाका गुलजार रहेगा। इसके पूर्व बीएमपी-4 के जवानों ने डीजी को गार्ड आफ आनर दिया। मौके पर स्थानीय कमांडेंट राजेश कुमार के साथ ही बीएमपी के कई अधिकारी व जवान थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here