डीआइजी ने देखा डीएसपी काम

0
500

बक्सर खबर : शाहाबाद प्रछेत्र के डीआइजी रहमान मल्लिक ने सोमवार को जिले का दौरा किया। डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीआइजी ने फाइलों को खंगाला और सरकारी फाइलों को अपडेट रखने का निर्देश दिया। लंबित मामलों के बाबत उन्होंने दिशा निर्देश दिए। इस बाबत उन्होंने बक्सर खबर को बताया कि निरीक्षण के दौरान बक्सर एसपी को भी उन्होंने कई मामलों में निर्देश दिए हैं। प्रमुखता के आधार पर मिलरों के खिलाफ कार्रवाई को कहा गया है। जिन लोगों ने बड़े पैमाने पर सरकारी चावल का गबन कर बड़ा अपराध किया है। इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई हो ताकि इस तरह की हिम्मत करने वाले लोगों को कड़ा सबक मिले। मामलों के त्वरित अनुसंधान के साथ ही लंबित मामलों में गवाही पर ध्यान देने को कहा गया है। जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here