डा. स्वामीनाथ तिवारी का अनशन जारी

0
295

बक्सर खबर : नैनीजोर बिहार घाट पर पीपा पुल निर्माण समेत कई प्रमुख मांगों को लेकर पूर्व विधायक डा. स्वामी नाथ तिवारी का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। गणतंत्र दिवस के दिन ही वे नैनीजोर मठिया परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि सरकार पूर्व में किए गए अपने वादे को पूरा करे। उनकी मांगों को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को ब्रह्मपुर बीडीओ भगवान झा वहां पहुंचे। पर डाक्टर तिवारी अपनी मांग पुरा हुए बगैर वहां से हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यहां पुल निर्माण की सामग्री पहुंचे। तब से अनशन समाप्त करेंगे। बीडीओ ने इसकी सूचना फोन द्वारा तत्काल जिलाधिकारी रमण कुमार को दी। डीएम ने अपने स्तर से पुल निर्माण के वरीय अधिकारियों से बात की। बावजूद इसके 78 वर्ष की उम्र को पहुंच चुके भाजपा के अनशन बाबा टस से मस होने को तैयार नहीं।
तिवारी जी का है दसवां अनशन
बक्सर : डा. स्वामी नाथ तिवारी जिले में अनशन बाबा के नाम से मशहूर हैं। यह उनके राजनीतिक जीवन का दसवां आमरण अनशन है। पिछले साल 26 तारीख को ही वे नैनीजोर में अनशन पर बैठे थे। सप्ताह भर के उपवास के बाद पुल निर्माण के आश्वासन पर वे हटे थे। एक वर्ष का समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में अब वे दोबारा अनशन पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here