जिले में पर्यटन की असिम संभावना – विकाश वैभव

0
1215

बक्सर खबर  : बिहार के सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और महाभारत कालीन तीर्थ स्थलों पर शोध करने वाले हेरिटेज सोसायटी के सचिव डॉ अनंताशुतोष द्विवेदी ने रविवार को जिले का दौरा किया। कोरान सराय थाना क्षेत्र के कचईनियां गांव में स्थित सैकड़ों एकड़ भू-भाग में फैला विनोबा वन काे देखने गए। इन दोनों अधिकारियों ने ऐतिहासिक विनोबा वन में दो घंटों तक ग्रामिणों एवं इलाकाई प्रबुद्धजनों से बात-चीत कर कई विन्दूओं पर मंथन किया ।विकाश वैभव ने कहा की यहाँ मौजूद भगावन विष्णु एवं शिव-पार्वती की प्राचीन मूर्ति उत्तर गुप्त काल के पहले की प्रतीत हो रही है। यहाँ पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई होनी चाहिए । हेरिटेज सोसायटी के सचिव डा. आशुतोष ने कहा यहां मध्य उत्तर गुप्तकाल की मुर्तियां भी हो सकती है। यहां किसी स्थापत्य संरचना के स्तम्भ का अवशेष शिव-पार्वती की मूर्ति के रूप में मौजूद है । सचिव ने जंगल के अंदर कुछ पुराने बर्तनों के अवशेषो को भी तलाश किया और बताया की इस ऐतिहासिक वन में बिखरी पड़ी कई चीजें 1300 साल पुरानी होनें की संभावना है । दोनों अधिकारियों ने काफी देर तक जंगल का निरीक्षण किया और हिरणों के साथ-साथ जंगली जानवरों की तस्वीरें भी कैमरा में कैद किया । द्वय अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक विनोबा वन में पर्यटन के विकास की असीम संभावनाऍ  ब्यक्त की । इस मौके पर शिक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी, उपेन्‍द्र पाठक, पूर्णानंद मिश्रा, संजय सिंह, धीरज पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे । इन सभी ने इन दोनों आंगतुकों को अपने स्तर से स्वागत भी किया।

विकाश वैभव का स्वागत करते समाजसेवी
विकाश वैभव का स्वागत करते समाजसेवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here