जिप उम्मीदवार के रुप में रमावती देवी ने किया नामांकन

0
596

बक्सर खबर : जिला परिषद पद के लिए सिमरी पश्चिमी से रमावती देवी ने नामांकन दाखिल किया। यह सीट जिले में सर्वाधिक चर्चित सीट है। क्योंकि रमावती देवी युवा नेता विजय मिश्रा की मां हैं। मिश्रा इनके बहाने अभी से जिला परिषद अध्यक्ष पद पर नजर लगाए हुए हैं। वैसे तो यह सीट सामान्य पुरुष वर्ग की है। पर जिप अध्यक्ष की कुर्सी सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। जिसको देखते हुए मिश्रा ने यहां से अपनी मां को उम्मीदवार बनाया है। शनिवार को रमावती देवी ने डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। नामांकन जुलूस में जिले के बहुत से चर्चित लोग शामिल हुए। यहां हम पाठकों को बता देना चाहते हैं कि सिमरी प्रखंड की पश्चिमी सीट हमेशा से चर्चा में रही है। क्योंकि यहीं से चुनाव जीत कमला देवी पहली महिला अध्यक्ष बनी थी। इसके बाद जोड़ तोड़ की राजनीति में अक्षयबर यादव भी जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच गए। दोनों इसी सीट से चुनाव जीते थे। जिस वजह से यह सीट जिले में चर्चा का केन्द्र बनी हुई है। वहीं प्रखंड स्तर पर पूरे नामांकन का सिलसिला चलता रहा। जिसमें पडऱी पंचायत से भाजपा नेता श्रीभगवान त्यागी ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया। सिमरी प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 302 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 36, बीडीसी के लिए 35, सरपंच के लिए 12, पंच के लिए 68 एवं वार्ड के लिए 151 ने नामांकन दाखिल किया।

अपने समर्थकों के साथ श्रीभगवान त्यागी
अपने समर्थकों के साथ श्रीभगवान त्यागी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here