जाने सदर अनुमंडल में मतगणना के ताजा परिणाम

0
3042

बक्सर खबर : पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य सोमवार की सुबह आठ बजे जिले के दोनों अनुमंडल में प्रारंभ हुआ। प्रशासन दूसरे की मतगणना में जो परिणाम सामने आए वे निम्न हैं।
बक्सर प्रखंड की पांडेय पट्टी पंचायत से उमरावती देवी द्वितीय (पुल छाप ) 1178 मत पाकर विजयी रहीं, दूसरे स्थान पर उमरावती देवी प्रथम (ईट छाप) को 1041 मत मिले। इस पंचायत से रावंती देवी 1274 मत पाकर बिडीसी सदस्य निर्वाचित हुई, दूसरे स्थान पर रहीं इंदू देवी को 1245 मत मिले। सरपंच पद पर रीता देवी 1925 मत पाकर निर्वाचित हुई, 1203 मत पाकर अमरावती देवी दूसरे स्थान पर रहीं। छोटका नुआंव से जय प्रकाश 664 मत पाकर मुखिया निर्वाचित हुए। अशोक राम 544 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। शिव बिहारी 2222 मत पाकर सरपंच बने, 1352 मत पाकर दिनानाथ दूसरे नंबर पर रहे। बीडीसी में पूर्व दक्षिणी से पुनम कुमारी 500 मत पाकर निर्वाचित हुई, मुन्नी देवी 466 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। पूर्वी उत्तरी बिडीसी पद पर तारकेश्वर राम 500 मत पाकर विजयी हुए। गुप्तेश्वर 419 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। करहसीं से डिप्पी देव 3137 मत पाकर मुखिया बनी। 1594 मत पाकर मंजू देवी दूसरे स्थान पर रहीं। शांती देवी 2129 मत पाकर सरपंच निर्वाचित हुई। 1439 मत पाकर राधिका देवी दूसरे स्थान पर रहीं। बीडीसी पद पर 1312 मत पाकर संजय शर्मा निर्वाचित हुए। मनोज ठाकुर 915 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। कमरपुर में अनिता देवी 945 मत पाकर मुखिया बनी, 646 मत पाकर कलावती देवी दूसरे स्थान पर रहीं। सरपंच पद पर पुष्पा देवी 3026 मत पाकर विजयी रहीं, 2063 मत पाकर मीना देवी दूसरे स्थान पर रहीं। बीडीसी पद पर पश्चिमी से पुनम देवी 1028, दूसरे स्थान पर पिंकी देवी 737, पूर्वी बीडीसी पद पर सुनिता देवी 910 मत पाकर निर्वाचित हुई, शांति देवी 612 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

चौसा प्रखंड में : सिकरौल पंचायत से मुखिया बने सहाबु नट -1264, दूसरे नंबर पर रहे रविशंकर राम को 877 मत िमले। बीडीसी जगदम्बा वैद्य -743, दूसरे नंबर पर रहे अरुण कुमार- 625, सरपंच पद पर बसन्ती देवी -1740, दूसरे स्थान पर रही मीना देवी -623। जलिलपुर पंचायत में जाहीदाबेगम 943 पाकर मुखिया बनी। दूसरे नंबर पर सबिता देवी को 941 मत मिले। बीडीसी पद पर सरल देवी 1038 मत पाकर विजयी रहीं, दूसरे स्थान पर प्रभावती देवी 634, सरपंच पद पर प्रेमशंकर पासवान 1118, दूसरे स्थान पर मुनीब राम 652।
इटाढ़ी प्रखंड में अतरौना पंचायत से च्योति प्रकाश 2254 मत पाकर विजयी रहे। 1219 मत पाकर गणेश राय दूसरे नंबर पर रहे। बीडीसी राकेश कुमार 1855ख् दूसरे स्थान पर रामनाथ राम 1003 रहे। कुकुढ़ा पंचायत से नंदलाल सिंह 1584 मत पाकर मुखिया बने, दूसरे स्थान पर संगिता देवी 1480। बीडीसी में पुष्पा देवी नंबर एक ने 1070 मत पाकर पुष्पा देवी नंबर दो को पराजित किया। सरपंच पद पर सुनिल कुमार 2384 मत पाकर विजयी रहे, दूसरे स्थान पर सुबाष सिंह 1720 रहे।

राजपुर प्रखंड से रविवार को ही बारुपुर से दीपक देवी, मंगरांव पंचायत से शैलेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह व नागपुर से अमित राय को विजयी घोषित कर दिया गया था। सोमवार की गिनती में अकबरपुर से प्रभावती देवी मुखिया बनी। खिरी पंचायत से रमेश ठाकुर विजयी रहे। उन्होंने राजेश गुप्ता को 93 मत से पराजित किया। अन्य पदों की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here