जलभरी के साथ नाथ मंदिर का अतिरुद्र यज्ञ प्रारंभ

0
1033

बक्सर खबर : चरित्रवन आदि नाथ अखाड़ा द्वारा कराया जा रहा श्रीअतिरुद्र यज्ञ बुधवार को प्रारंभ हो गया। सुबह दस बजे के लगभग नाथ घाट से निकली कलशयात्रा ने नगर भ्रमण किया। जलभरी के बाद यज्ञ के यजमान महिला व पुरुष मंदिर पहुंच यज्ञ शाला में कलश को पवित्र स्थान पर रखा। तदुपरांत अरणी मंथन से यज्ञ का विधान शुरु हुआ।

देर शाम तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। शहर के सभी प्रमुख लोग व व्यवसायी इसमें शामिल हुए। पाठकों का ज्ञात हो कि श्रीअतिरुद्र यज्ञ भगवान चन्द्रमौलीश्वर महादेव के स्थापना की पचासवीं वर्षगांठ पर आयोजित है। जिसका समापन 28 अप्रैल को होगा। यहां प्रतिदिन कथा प्रवचन व भंडारे का सिलसिला चलता रहेगा।

जलभरी में शामिल महिलाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here