जलजमाव से भेड़िया को मिलेगा निजात, जुटे विधायक व अधिकारी

0
2049

बक्सर खबरः लम्बे समय से सिमरी प्रखंड के भेड़िया गांव में जलजमाव की समस्या से लोग जूझ रहे है। जिससे निजात दिलाने के लिए ब्रम्हुपर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव के पहल पर रविवार सुबह से डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार, सीओ दीलीप कुमार, पुलिसकर्मी पहुंचे। गांव लोगों को इक्कठा कर बातचीत शुरू की परन्तु बात न बनी। इसके बाद एक-एक कर बातचीत की और मूलतः समस्या से रूबरू हुए। गांव का भ्रमण कर जल निकासी के लिए पुराने नक्शे को देख कर योजना बनाई।

एसडीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की जमीन अतिक्रमण के कारण सहियार-डुमरी पथ पर जलजमाव की समस्या बनी है। जिसको अगले दो सप्ताह के अंदर निपटारा कर लिया जायेगा। नाली निर्माण के लिए मुखिया जी को एनओसी दे दी गयी। जिससे लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिला दी जायेगी। साथ ही निमौवा-धनइपुर-नगरपुरा पथ अतिक्रमण है। अगर पांच के अंदर लोगों ने अतिक्रमण नही हटाया तो सरकार हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। जुर्माना के साथ हटायेगी। वही ब्रम्हपुर विधायाक शम्भू नाथ सिंह यादव ने कहा कि सरकार की यह नीती है हर गांव में गली और नली का निर्माण हो। साथ मैं क्षेत्र के विधायक होने के नाते प्रतिबद्ध हूं कि हमारे इलाके का विकास हो। इसके लिए कड़े कदम भी उठाने पड़े तो मैं तैयार हूं। यहां स्थिति के कारण बहु-बेटियों को शर्मशार होना पड़ता है। ऐसा मेरे क्षेत्र में हो मुझे कतई मंजूर नही। इस मौके पर मुखिया मुन्ना ओझा, हरेन्द्र यादव, सूर्य देव सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित है।

सहियार-डुमरी पथ पर जलजमाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here