जमीन रजिस्ट्री के दौरान निबंधन कार्यालय में जमकर मारपीट

0
2443

बक्सर खबर : निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को एक परिवार जमीन की रजिस्ट्री करने आया था। उसकी भनक दूसरे पक्ष के लोगों को लग गयी। वे सब निबंधन कार्यालय पहुंचे और रजिस्ट्री कर रहे अधेड़ व्यक्ति शिवशंकर सिंह और उनके साथ के लोगों के साथ मारपीट शुरु कर दी। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। बीच-बचाव का प्रयास हुआ। बावजूद इसके मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के दर्जन भर लोग आपस में भीड़ गए। मारपीट पर काबू पाने के प्रयास में एक पुलिस वाले की सर्विस राइफल का बट टूट गया। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल राघव दयाल ने बताया कि मामला इटाढ़ी थाना के अतरवना गांव का है। वहां के शिवशंकर सिंह को कोई संतान नहीं है। वे अपने हिस्से की जमीन बेटी के नातियों के नाम कर रहे थे। पहले भी वे एक बार इसका प्रयास कर चुके थे। उन्हें तब भी रोक दिया गया था। शिवशंकर सिंह के और तीन भाई हैं। काशी सिंह, हरिद्वार सिंह व केदार सिंह। इन तीनों के परिवार वाले नहीं चाहते कि वे अपने जमीन नातियों को दे। इसी वजह से संघर्ष हुआ। इस परिवार की एक महिला थाने भी पहुंची थी। उसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज की गयी। इसी बीच यह विवाद हो गया। इस आरोप में दोनों पक्ष के विजय सिंह, अशोक सिंह, देव प्रताप सिंह, संतोष सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेजा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here