जनता को मिला अधिकार, शिकायत का होगा जल्‍द निपटरा

0
545

बक्‍सर खबर( 5जून): अब आम जन को अपनी शिकायत प्रशासन के समझ रखने के लिए सप्‍ताह भर का इंतजार नहीं करना होगा। कोई भी व्‍यक्ति जब चाहे अपनी समस्‍या प्रशासन के समक्ष रख सकता है। सरकार ने इसके लिए प्रदेश मेंं जन शिकायत निवारण अधिनियम कानून लागू कर दिया है। अब अनुमंडल व जिला स्‍तर पर इसकी सुनवायी के काउंटर खोल दिए गए हैं। इसका शुभारंभ भी कर दिया गया है। रविवार को नए कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेन्‍द्र कुमार शर्मा ने इसका संयुक्‍त रुप से शुभारंभ किया। इस संबंध में सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारी बक्‍सर खबर को दी। जिले में कुल तीन काउंटर खुले हैं। सदर व डुमरांव अनुमंडल में एक-एक तथा जिला मुख्‍यालय में एक। अब यहां कोई भी व्‍यक्ति अपनी शिकायत दे सकता है। सरकार ने इसके निपटारे के लिए 60 दिन का समय निर्धारित किया है। तय समय सीमा के अनुरुप अगर सुनवायी नहीं हुयी तो संबंधित पदाधिकारी पर जुर्माना भी हो सकता है। आवेदक अपनी बात जिला स्‍तर पर बने अपीलिय प्राधिकार के समक्ष भी रख सकते हैं। अनुमंडल स्‍तर पर इसके लिए नए पदाधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं। जिले में एक वरीय पदाधिकारी को इसका प्रभार दिया गया है। क्‍या जनता दरबार बंद हो जाएगा। पुलिस के समक्ष भी लोग अपनी बात नहीं रख पाएंगे। यह प्रश्‍न पूछने पर कप्‍तान उपेन्‍द्र शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है। लोग वरीय पदाधिकारियों से मिल सकते हैं। परंतु साथ ही साथ उक्‍त काउंटर पर भी आवेदन देना होगा। वहां से वह संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here