छात्रों का हुंकार, दलित छात्रों को मिले उनका अधिकार

0
462

बक्सर खबर : राज्य सरकार ने दलित छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति राशि में कटौती की है। इसके विरुद्ध आवाज उठाते हुए जब छात्रों ने राजधानी में प्रदर्शन किया तो उनपर लाठियां बरसाई गयी। इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे बिहार में अभियान चला रखा है। छात्रों को इस अन्याय के विरुद्ध एकजुट करने के लिए शुक्रवार को धनसोई में प्रदर्शन किया गया। जनता कालेज से निकला इनका जुलूस पूरे बाजार से होते ठाकुरबारी तक पहुंचा। वहां मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला जलाया गया। इसके उपरान्त हुई सभा में विश्व विद्यालय संयोजक रामजी सिंह ने कहा बेमुला की मौत पर दलित प्रेम का राग अलापने वाले नीतीश में बिहार के बच्चों पर लाठी चलवायी। सच सबके सामने है। वक्त आ गया है सबक सीखाने का। विभाग संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि 22 सितम्बर को पटना चलना है। दलित छात्रों की सुविधा काटने वालों के खिलाफ हुंकार रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज अध्यक्ष कृष्ण कुमार व संचालन राहुल कुमार कालेज मंत्री ने की। प्रदर्शन में रमेश पटेल, संतोष पाठक, दिलीप, छोटेलाल राम, अभिषेक, विमलेश, इम्तियाज, ज्योति प्रकाश, शिवम, ननु, गुड्डू, अरुण, मनोज, रविरंजन, धीरज, गोविंद, अजय, रमेश व पवन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here