चलती ट्रेन में सिपाही की हत्‍या, लूट ली दो राइफले

0
8366

बक्‍सर खबर : अपराधियों का मनोबल इतना बढ गया है कि उनकी गोली का शिकार पुलिस वाले होने लगे हैं। शुक्रवार की रात मुगलसराय-बक्‍सर पैंसेजर में दो अपराधियों ने गश्‍ती दल के सिपाहियों को गोली मार, उनकी इनसास राइफलें लूट ली। यह घटना रात ग्‍यारह बजे के लगभग चौसा व पवनी-कमरपुर हाल्‍ट के बीच हुई। छह की संख्‍या में मौजूद अपराधी पवनी में उतरकर निकलते बने। 63240 डाउन पैंसेंजर जब बक्‍सर स्‍टेशन पहुंची उस समय रात के 11:20 बज रहे थे। उत्‍तर प्रदेश मुगलसराय जीआरपी के जवान अभिषेक सिंह व नंदलाल यादव को सदर अस्‍पताल ले जाया गया। जहां अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया है। अभिषेक सिंह पिता गजेन्‍द्र सिंह, ग्राम चौरा, थाना नरहीं, जिला बलियां के रहने वाले थे। घायल नंदलाल को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। वे आजमगढ जिला के बरहां सागर गांव के रहने वाले हैं। इसका जायजा लेने शनिवार की सुबह मुगलसराय और पटना से रेल एसपी जितेन्‍द्र मिश्रा भी यहां पहुंचे हैं। इन सभी ने यह माना है कि यह घटना ट्रेन लूटेराें द्वारा नहीं पेशेवर अपराधियों द्वारा अंजाम दी गयी। योजना बनाकर असलहों की लूट की गयी है। यह तय है कि पुलिस से लूटी गयी राइफल कोई न कोई अपराधी गिरोह अथवा नक्‍सली ही करते हैं। एसपी श्री मिश्रा के अनुसार यह वाकया रात ग्‍यारह बजे के लगभग हुआ है। ट्रेन में यात्री नहीं थे। ऐसी स्थिति में यह बात स्‍पष्‍ट है कि इनको निशाना बनाकर ही हमला किया गया है।

डीएमयू की बोगी में पसरा खून
डीएमयू की बोगी में पसरा खून

चौसा में चढे थे छह अपराधी

बक्‍सर : मुगलसराय-बक्‍सर पैसेंजर में शुक्रवार की रात चौसा स्‍टेशन के पास छह अपराधी सवार हुए। उनकी नियत असलहा लूट की थी। उन्‍होंने सीधे सिपाहियों पर हमला बोल दिया। घटना के वक्‍त मुगलसराय रेल पुलिस में तैनात दोनों जवान सीट पर बैठे थे। अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली सीट में भी लगी है। सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने इन दोनों के उपर 315 बोर की गोलियों से हमला हुआ है। क्‍योंकि बोगी में जहां खून पसरा है। वहां से इस बोर के खोंखे बरामद किए गए है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here