ग्यारह ने किया रक्त का महादान

0
461

बक्सर खबर : विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्त बैंक में शिविर लगाया गया। दोपहर तक कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया था। वैसे सूचना के अनुसार कुल 20 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन आए महज 11 लोगा। जिन्हें यह याद रहा। आज स्वैच्छिक रक्तदान दिवस है। रेड क्रास द्वारा पुराना सदर अस्पताल में संचालित किया जा रहा ब्लड बैंक सुबह से ही ऐसे लोगों का इंतजार कर रहा था। जो मानव सेवा के लिए यह नेक कार्य करेंगे।

अनुमान की अपेक्षा कम लोग आए। लेकिन जो आए वे उन लोगों में शामिल हैं। जिन्हें भारत के सच्चे नागरिक कहलाने का हक है। इस संबंध में पूछने पर रेड क्रास के सचिव श्रवण तिवारी ने कहा। लोगों को जागरुक करने के लिए पाली क्लिनिक में सेमीनार का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर के लोगों को आमंत्रित किया गया है। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने बक्सर खबर को अपनी तस्वीर भेज बताया कि हमने भी महादान में हिस्सा लिया।

1 COMMENT

  1. रक्तदान दिवस से पूर्व इसका प्रचार क्यों नहीं किया जाता है ! जब बीत जाता है तो कहा जाता है किउतने लोग नहीं आये !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here