गुरू व छात्र भी उतरे चाइना के खिलाफ

0
1068

बक्सर खबर: चाइनीज समान का विरोध शहर से लेकर गांव-गिरान तक पहुंच गया है। इसी के तहत नियाजीपुर गांव में साइंस कोचिंग के तत्वधान में छात्र और शिक्षकों द्वारा रैली निकाल कर चाइनीज समान न खरीदने की अपील की गयी। यह रैली बजार से निकल गांव के गलियो से निकलते हुये बजार में पहुंचा। जिसके बाद विरोध में समान जलाया गया। लोगों से बहिष्कार करने की अपील की गयी। इस संबंध में साइंस कोचिंग के शिक्षक सोनू कुवंर ने कहा कि हम इन समानों को खरीद कर अपने विरोधी देश को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे है। अपने ही सेना के खिलाफ उन्हें मजबूत कर रहे है। जो पाकिस्तान के साथ मिलकर धोखे से हमारे देश के सैनिकों का सीना छलनी कर रहे है। इसलिए आज से आओ हम ले संकल्प की नही खरीदेगें चाइनीज समान। इस मौके पर छात्र नेता सोनू दूबे, शिक्षक अमरेन्द्र दूबे, पुनित पाठक, रजत पाठक, अभिषेक पाठक, पारस पाठक, अंजनी पाठक, जय प्रकाश यादव, सम्राट ठाकुर नीरज मिश्रा, जय प्रकाश पासवान सहित दो दर्जन से अधिक छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here