गंगा की उफनती लहरों में शराब की तस्करी जोरों पर, गिरफ्तार

0
1796

बक्सर खबरः पुलिस को जहां बाढ़ में तस्करी पर रोक की उम्मीद लगी थी। उसके ठीक विपरीत तस्कर गंगा के उफनती लहरों के बीच शराब की तस्करी बढ़ा दिए है। जिसका परिणाम है कि रविवार शाम गंगातटवर्ती इलाके में गस्ती पर निकली चक्की ओपी पुलिस के होश उड़ गये। जब दो बाइक सवार को रोका जिसमें एक गाड़ी छोड़ कुदकर भाग निकला। जबकी दुसरे को पुलिस ने पकड़ने में सफलता मिली।

जब पुलिस ने दोनों बाइकों की जांच-पड़ताल की तो पता चला की 180 एमएल के 60 पीस 8पीएम फ्रुटी बरामद हुई। गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर बताया कि वह सिमरी थाना क्षेत्र बड़का सिघनपुरा गांव के कन्हैया कमकर है। वह प्रतिदिन बलियां नाव के सहारे जाता था। फिर शराब लेकर वापस बाइक से गांव पहुंचता था। वही फरार के गाड़ी के पेपर से पहचान सिघनपुरा निवासी अर्जुन प्रसाद के रूप में हुई है। ओपी प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here