खुलासा – दस की नहीं थी लूट, रुपये व असलहे बरामद

0
4105

बक्सर खबर : डुमरांव के व्यवसायी गुड्डू प्रजापति के साथ हुयी लूट का खुलासा कर लिया गया है। बक्सर खबर द्वारा जारी समाचार पर पुलिस ने अपनी मुहर लगा दी है। कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना को पांच पराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है। अभी तक की जांच में तीन अपराधी पकड़े गए हैं। जिनके पास से लूट के एक लाख रुपये व असलहे बरामद हुए हैं। घटना का मुख्य सूत्रधार पुराना भोजपुर का रामु है। इसने बक्सर के कुख्यात अपराध कर्मी मदन सोनार से मिलकर योजना बनायी। मदन ने ही रुपये लूटे। पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया है कि लूट में सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपये ही मिले। पांचों अपराधी कौन हैं? पूछने पर कप्तान ने कहा घटना की पूरी जानकारी दोपहर एक बजे दी पीसी में दी जाएगी। डुमरांव पुलिस जब्त रुपये, असलहे व अपराधियों के साथ यहां पहुंच रही है। मीडिया के सामने उनको प्रस्तुत किया जाएगा। उसी समय सभी अपराधियों के नाम का खुलासा होगा। वहीं सूत्रों की माने तो लूट में बक्सर के तीन और डुमरांव के दो अपराधी शामिल थे। घटना के दिन पीडि़त व्यवसायी गुड्डू ने बताया था कि उसके पास दस लाख रुपये थे। इन दावों के बीच लूट का उदभेदन दो दिनों के अंदर कर लिया जाना पुलिस की उपलब्धि है। साथ ही शेष ढाई लाख की बरामदगी चुनौती भी।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here