खुलते ही खाली हो गए स्टेट बैंक के एटीएम

0
1039

बक्सर खबर : शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक व पीएनबी के गिने-चुने एटीएम का ताला खुला। यह नजारा अंबेडकर चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम का है। सुबह नौ बजे लोगों को खबर मिली। स्टेट बैंक का एटीएम खुला है। फिर तो सड़क तक लाइन लग गयी। डेढ़ घंटे भी नहीं लगे। पूरा रकम खाली। हजार और पांच सौ के पुराने नोट प्रतिबंधित होने के चौथे दिन शहर के कुछ एटीएम गुलजार हुए। इतने लोगों को रुपये की दरकार थी कि न खुलते देर लगी, न मशीन खाली होते। वैसे हमने शुक्रवार की रात ही अपने पाठकाें को बता दिया था। शहरी क्षेत्र में वही एटीएम खुलेंगे। जिन्हें बैंक संचालित करता है। ग्रामीण क्षेत्र अथवा शहर के बाहरी हिस्सों में लगे एटीएम अभी सूने ही हरेंगे। यह स्थिति सोमवार तक रहेगी। क्योंकि इनमें रुपये डालने का कार्य प्राइवेट एजेंसी करती है। इतना ही नहीं, फिलहाल एटीएम से नोट मिलने की उम्मीद नहीं है। सौ रुपये और पचास से ही काम चलाना होगा।

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here