क्या केन्द्रीय विद्यालय को मिलेगी जमीन : विधायक का सवाल

0
1428

बक्सर खबर : केन्द्रीय विद्यालय बक्सर को क्या जमीन मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि हस्तारण का कोई प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है? सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी ने यह प्रश्न विधानसभा के सामने रखा है। पिछले माह की 23 तारीख को ही सदर विधायक तिवारी ने ताराकिंत प्रश्न द्वारा यह विषय उठाया। राज्य सरकार द्वारा जो जवाब विधायक को दिया गया है। उससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार का जवाब ढुलमुल है।

भेजे गए जवाब में कहा गया है। जिला प्रशासन द्वारा संकल्प 7 के द्वारा 14-15 में ही भूमि का प्रस्ताव भेजा गया था। किला मौजा की जमीन जो वार्ड नंबर 11 के सीमा में आती है। उसका कुल रकबा सवा तीन एकड़ 81 डीसमल है। उस मामले में आयुक्त द्वारा डीएम से कुछ बिंदुओं पर राय मांगी गई है। यह जमीन सिंचाई विभाग की है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी। सदर विधायक को सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया यह जवाब दर्शाता है कि केन्द्रीय विद्यालय को जमीन मिलने का मामला अभी भी अधर में है। क्योंकि वर्ष 14-15 में भेजे गए प्रस्ताव पर दो साल में निर्णय न किया जाना। सरकार की मनसा को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here