करंट लगने से किसान की मौत

0
1596

बक्सर खबरः बिजली विभाग की लापरवाही ने किसान की जान ले ली है। मामला नावानगर थाना क्षेत्र केसठ गांव में मंगलवार सुबह 7ः00 बजे घटी। जब किसान अपने गन्ने के खेत घुमने गया था। उसी दौरान खेत से सट्टे बिजली के पोल छु गये जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान केसठ गांव के दक्षिण डेरा निवासी रामचंद्र यादव के रूप में हुयी है। मृतक के बेटे संटू यादव ने बताया कि पोल के उपर लगे चीनीमिट्टी के इन्सुलेटर फुटा हुआ था। जिसकी शिकायत कई वार विभाग शिकायत की गयी थी। परन्तु किसी ने न सुनी और मेरे पिता की जान ले ली। आखिर कौन है इसके लिये जिम्मेदार। इसके पूर्व भी केसठ में ही बिजली विभाग के लापरवाही से पिता और पुत्री की मौत हो चुकी है। जिसका अभी तक पीडित परिवार को मुआवजा नही मिली है। जब बक्सर सांसद का वादा भी अभी तक खोखला साबित हो रहा है। वही पिछले एक माह में नदांव, चुरामनपुर , केसठ में तीन लोगों की जान जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here