कई प्रमुख ट्रेनों का रूट बदला

0
6552

बक्सर खबर : रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। अगर आप दैनिक यात्री हैं अथवा आपने 26 अगस्त से 8 सितम्बर के बीच कहीं जाने के लिए ट्रेन में सीट आरक्षित करायी है। तो इस खबर को ध्यान से पढ़े। हाजीपुर रेलवे जोन से जारी सूचना के अनुसार पंजाब, बनारस एक्सप्रेस, तूफान, विभुती व आनंद बिहार एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। यह गाडिय़ां 8 सितम्बर तक मुगसराय रुट से चलेंगी। अधिकारिक सूचना के अनुसार पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13049 -26 अगस्त से 8 सितम्बर तक, गाड़ी संख्या 13050- 27 से 6 सितम्बर तक। तूफान एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 13007-26 से 8 सितम्बर, गाड़ी संख्या 13008 -27 से 6 सितम्बर। विभुती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12333-4 से 5 सितम्बर, गाड़ी संख्या 12334 -4 से 7 सितम्बर। आनंद बिहार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या -13131-26 अगस्त से 7 सितम्बर व गाड़ी संख्या 131332-26 से 7 सितम्बर तक। रेलवे ने बक्सर, आरा, पटना आदि स्टेशनों को सूचना देते हुए कहा है। आप नए आरक्षण नहीं करें। अगर यात्री चाहें तो बगैर किसी नुकसान के टिकट वापस कर सकते हैं। ट्रेनों का मार्ग बदलने की वजह झा-झा स्टेशन पर चल रहा इंटर लाकिंग कार्य है।

add iti
add iti

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here