एयर एंबुलेंस हुई क्रैश, दुर्गा सिनेमा के मालिक की हालत गंभीर

0
3430

बक्सर खबर : पटना से बीमार व्यक्ति को लेकर दिल्ली जा रही एयर एंबुलेंस का इंजन रास्ते में फेल हो गया। जिसकी वजह से जहाज क्रैश होते-होते बचा। पायलट टीम ने बहुत ही साहस का परिचय दिया। खेत में ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। जिसका नतीजा रहा कि उसमें सवार सात लोग बच गए। सभी घायलों को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तो पता चला कि उस विमान में बक्सर के विरेन्द्र सवार थे। ब्रेन हैमरेज हो जाने के कारण उन्हें पटना के जगदीश मेमोरियल अस्पताल से दिल्ली ले जाया जा रहा था। विरेन्द्र राय शहर के दुर्गा सिनेमा हाल के मालिक हैं। वे मूल रुप से सिमरी प्रखंड के एकवना गांव के निवासी हैं। दुर्घटना के वक्त विमान में चालक दल के दो सदस्यों समेत सात लोग सवार थे। बीमार राय के साथ उनके रिश्तेदार भगवान राय, जुही राय, डा. रुपेश कुमार उनका सहायक जंगबहादुर, पायलट अमित व सह पायलट रोहित। सभी घायलों का उपचार दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर 2: 37 में दिल्ली से सटे नजफगढ़ के पास हुई। डबल इंजन वाले विमान का इंजन फेल हो गया। दूसर इंजन भी चालू नहीं हुआ। पायलटों ने विमान को खेत में उतार दिया।( हमने इस खबर में कुछ संशेधन किए हैं, जो हमें पाठकों की सूचना से ज्ञात हुई, हमारी टीम जागरुक पाठकों को धन्यवाद देती है)

विज्ञापन
विज्ञापन

1 COMMENT

  1. Flight model was B-200
    Operator name-Allchemist
    Crash landing at najfgargh outer side of delhi.
    All people are safe including pilot and crew.

    Arun upadhyay
    Flight engineer from bombey.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here