एजुकेशन हब बनेगा डुमरांव, खुलेगा पालटेकनिक कालेज

0
1020

बक्सर खबर : जिले की लिए अच्छी खबर है। डुमरांव के लिए बड़ी खुशखबरी। जल्द वहां पालटेकनिक कालेज खुलेगा। इसके स्थल चयन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। हरियाणा फार्म डुमरांव में दस एकड़ जमीन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति वहां से मिल गयी है। गुरुवार को स्थल भ्रमण के लिए पटना से पालटेकनिक कालेज की टीम यहां पहुंची थी। जिसमें पटना पालटेकनिक के हेड एके सिंह व नालंदा चंदी कालेज के हेड डीके महतो शामिल थे। इसकी जानकारी देते हुए सीओ अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों प्राचार्य उक्त भूमि को देखने आए थे। उन्होंने निरीक्षण के उपरान्त इस पर संतोष जताया। अब सरकार से कालेज की मंजूरी की प्रकिया भी जल्द पूरी हो जाएगी। आने वाले समय में जब यहां पालेटनिक कालेज बनकर तैयार हो जाएगा। तब डुमरांव तकनीकि शिक्षा के रुप में भी काफी विकास करेगा। क्योंकि यहां पहले से ही विद्यादान इंजीनियरिंग कालेज, डुमरांव कृषि कालेज चल रहा है। यहां ही बीएमपी फोर का केन्द्र भी चल रहा हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here