एक शाम शहीदों के नाम, हुआ यादगार कार्यक्रम

0
903
बक्सर खबर : शहर के पीपी. रोड में सोमवार की शाम शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। काकोरी कांड की वर्षी पर हुए यादगार उत्सव का उद़घाटन परमवीर चक्र विेजेता वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीवी द्वारा फीता काटकर किया गया। युवा शक्ति सेवा संस्थान व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा यह सराहनीय प्रयास किया गया।  उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी रमण कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी गौतम कुमार भी साथ थे। वीर शहीद की पत्नी को पुस्तकालय रोड के एक निजी मकान से लेकर मंच तक ससम्मान अधिकारियों और तिरंगे झण्डों के साथ ले जाया गया। यह नजारा देख शहर का माहौल देश भक्ति के रंग में रंग गया। लोग सड़क के किनारे खड़े हो वीर शहीद की पत्नी को अपना सम्मान देते देखे गये। उद्घाटन के उपरांत शहीद की पत्नी को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह, मोमेन्टो व घड़ी के द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम युवा शक्ति सेवा संस्थान के सदस्यों के द्वारा एक बड़ी दिवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद रेडक्राॅसा सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ. ए.के. सिंह, सचिव डाॅ. श्रवण तिवारी के द्वारा शाॅल भेंटकर सम्मान दिया गया। जिलाधिकारी रमण कुमार, एसडीओ गौतम कुमार, बीडीओ मनोज कुमार राय, थानाध्यक्ष राघवदयाल, समाजसेवी बबन सिंह, चेंबर्स आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, गौशाला समिति के अध्यक्ष रोहतास गोयल, शहर के जाने माने चिकित्सक डाॅ. तनवीर फरीदी जायसवाल, सभा के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, राज कोचिंग सेंटर के निदेशक राजेश चैबे, ग्लोरियस स्टण्डी सेंटर के निदेशक रामबिहारी सिंह, आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक व कई अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा अंग वस्त्र व अन्य वस्तु देकर शहीद की पत्नी रसूलन बीवी का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पिंटू सिंघानियां ने किया। तत्पश्चात् काकोरी काण्ड के शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। उसके बाद स्थानीय कलाकारों व स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा शाम को राष्ट्र भक्ति व नृत्य से गुलजार किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी सिंह, शहबाज अख्तर, सुप्रभात गुप्ता उर्फ बिट्टू, राकेश सिंह कुशवाहा, ताबिश जमाल, निशांत राय, ओम्जी यादव, जयप्रकाश सिंह कुशवाहा, शेखर के साथ युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here