आरा के हाथी ने ली कुडेश्वर के महावत की जान

0
11493

बक्सर खबरः मौनिया बाबा के जल यात्रा जुलूस में मची भगदड़ में मृत महावत व हाथी की पहचान हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथी आरा के एमएलसी राधाचरण सेठ के भाई हाकीम प्रसाद का है। जो नौ जुलाई से बक्सर रमरेखा घाट से मौनिया बाबा के जलयात्रा जुलूस में शामिल था।

परन्तु एनएच 84 पर चना काली मंदिर के पास गुरुवार की सुबह हाथी पागल हो गया। जिसे महावत ने नियंत्रण में लाने की कोशिश की। परन्तु पागल हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। महावत की पहचान जिले के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत कुडेश्वर गांव निवासी मंजूर शेख के रूप में हुई है। इसे संयोग ही कहा जाएगा। जुलूस में शामिल दूसरे हाथी के उपर दस वर्ष का बालक बैठा था। सुनील कुमार नाम का वह बालक किश्मत से बच गया। जब हाथी पास के पेड के पास पहुंचा तो बालक पेड की डाल पकड उसके उपर चला गया। लोगों ने बताया कि पागल हुए हाथी ने बहुत उत्पात मचाया होता। लेकिन दूसरा हाथी उसे बार-बार समझदार व्यक्ति की तरह रोकता रहा। इस वजह से बहुत बडा हादसा टल गया।

यह भी पढे: – बाबा के जुलूस में मची भगदड़, पागल हाथी ने ली महावत की जान

यज्ञ का पोस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here