आधुनिक मशीनों से लैस हुआ राज अस्पताल

0
644

बक्सर खबरः बुधवार का दिन राज अस्पताल प्रबंधन द्वारा रोगियों के दिवाली का तोहफा दिया गया। लंबे इंतजार के बाद अस्पताल को उन आधुनिक मशीनों की सुविधा प्रदान कर दी गई जिसका इंतजार रोगियों के बीच लंबे समय से था। राज घराने के महाराज शिवांग विजय सिंह ने कहा कि राज अस्पताल के आधुनिक मशीनों का अनावरण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थापना के समय से ही राज अस्पताल का सबसे पहला उदेश्य खासकर गरीब रोगियों को सस्ते दर पर बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने को रहा है। अच्छी बात यह है कि डाक्टर व कर्मचारियों के बदौलत अस्पताल के प्रति लोगों का विश्वास आज भी मजबूती के साथ कायम है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के रोगियों को इसीजी मशीन तथा सीवीसी के जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही दंत चिकित्सा के क्षेत्र में कई आधुनिक मशीनें लगाई गई है। शिवांग ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जांच की अहमियत काफी बढ़ गई है। इसकों ध्यान में रखते हुए लैब को भी आधुनिक संसाधनों से लैस किया गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा पैथोलाजिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही निर्धारित सस्ते दर पर इलाज के दर निर्धारित किए गए है। उन्होंने कहा कि गरीब रोगियों को बेहतर चिकित्सा इस अस्पताल में अब पहले से भी मजबूत रूप में मिलेगी। इस मौके पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा बालेश्वर सिंह ने कहा कि आधुनिक मशीनों के लग जाने से अस्पताल में रोगियों के इलाज एवं जांच में काफी सहुलियत होगी। मौके पर डा बीके पांडेय, डा द्विग विजय सिंह, डा महावीर प्रसाद, डा एम हेशाम, रतन कुमार सिंह, मुमताज अंसारी, अब्दूल अलीम हाशमी, नवीन मिश्र, पवन कुमार मिश्र, ठाकुर सिंह, बरमेश्वर आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here