आठ नवम्बर से शुरु होगी पंचकोसी परिक्रमा

0
293

बक्सर खबर : पंचकोसी मेला अगले माह की आठ तारीख से प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी पंचकोसी परिक्रमा समिति के सदस्यों ने दी। शनिवार को बसांव मठ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान समिति के सदस्य रामनाथ ओझा जी ने बताया ऐसा योग बन रहा है। जिससे मेले की शुरुआत आठ को ही हो जाएगी। वैसे पूर्व से नौ तारीख को इसके प्रारंभ होने की सूचना जन सामान्य को है। लेकिन इसी जानकारी सभी लोगों को हो जाए। हमारा उद्येश्य यही है। इसका समापन 12 तारीख को चरित्रवन में होगा। इस वर्ष हमारी योजना है।

कुछ मंत्रियों को भी इसमें शामिल किया जाए। जिससे वे मेला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार गांवों का भ्रमण कर वहां का हाल देख लें। पांचवा स्थान चरित्रवन तो शहर का हिस्सा है। यहां तो सड़क व आवागमन के साधन हैं। लेकिन अन्य चार स्थानों की स्थिति बेहतर नहीं है। उम्मीद है जन प्रतिनिधि परिक्रमा के अंतर्गत आने वाले गांवों के मार्ग को बनाने की पहल करेंगे। हमारे स्तर से स्थानीय सांसद और विधायक को भी इसमें शामिल होने का आग्रह किया गया है। सरकार जिस तरह के कब्रिस्तान और अन्य मदों में धन खर्च करती है। उसी तरह धार्मिक स्थानों के संरक्षण के लिए भी पहल करे। प्रेस वार्ता के दौरान बसांव मठ के महंत अच्युत प्रपन्ना चार्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here