आग की लपटों में खाक हो गए बेटी के अरमान

0
817

बक्सर खबर : मनुष्य की खुशियां पल भर में खाक हो सकती हैं। अगर उपर वाले की कृपा हटी तो जीवन के लाले पड़ जाते हैं। चौसा प्रखंड के रोइनीभान गांव में यही घटना शुक्रवार की दोपहर देखने को मिली। शादी के मंडप से उठी चिंगारी ने एक बेटी की खुशियों को राख कर दिया। साथ ही साथ आस-पास से पन्द्रह झोपड़ी नुमा घर भी पूरी तरह जल गए। कोई हताहत तो नहीं हुआ। पर रामरतन चौधरी के घर में रखा गया शादी का सारा सामान जल गया। आज ही उसके घर बेटी की बारात आने वाली थी। प्रशासन की सूचना पर मौके पर दमकल भी पहुंचा। घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक शादी वाले घर में मातम छा गया था। आग ने बर्तन, पलंग, कपड़े एवं बारातियों के स्वागत के लिए रखा गया भोजन का सारा सामान जला कर राख कर दिया था। उनकी बेटी आरती इस घटना से काफी उदास थी। पर गांव वालों ने इस परिवार को ढांढ़स बधाया। आप परेशान न हो, जो हुआ सो हुआ शादी जरुर होगी। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर के वक्त माडो में महिलाएं पारंपरिक रश्म निभा रही थी। वहां रखे कलश पर दीपक जल रहा था। पछुआ हवा तेज थी, उसी के कारण अचानक मडवे में आग लग गयी। देखते ही देखते सबकुछ तबाह हो गया।  मौके पर पहुंचे सीओ ने बताया कि पीडि़त परिवारों को सहायता उपलब्ध करायी गयी है। जिन लोगों के घर जले हैं। उनमें सुबाष चौधरी, अवधेश चौधरी, उपेन्द्र, शेषनाथ, रामप्रवेश चौधरी, रमेशर, हनुमान, चंदन, श्रीनिवास, गुलाब चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, राम निवास का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here