आई टी आई में नामांकन का आखिरी मौका

0
1457

बक्सर खबर : आई टी आई में दाखिला ले अपना भविष्य सवारने वाले युवाओं के लिए अब महज पन्द्रह दिन का समय शेष बचा है। वह भी इस लिए क्योंकि इस वर्ष जिले में एक केन्द्र को सरकार ने मान्यता दी है। गजेन्द्र आई टी आई चुरामनपुर को अगले पन्द्रह दिन तक नामांकन की अनुमति मिली है। तीस सितम्बर को जिले में पूर्व से मान्यता प्राप्त 18 औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों का नामांकन बंद कर दिया गया है। गजेन्द्र आई टी आई के संचालक अखौरी पंकज सिन्हा ने बक्सर खबर को बताया कि उनकी संस्था को सरकार से मान्यता मिल गयी है। बिहार में इस वर्ष लगभग 19 संस्थाओं को मान्यता मिली है। जिसमें गजेन्द्र आई टी आई जिले का इकलौता संस्थान हैं। हमें कुल 125 सीटों पर दाखिला लेना है। यहां इलेक्ट्रीकल व फीटर के लिए नामांकन खुल गया है। सरकार ने इस बार नामांकन को आनलाइन कर दिया है। सभी संस्थाओं का पोर्टल बना दिया गया है। अब उसी में नामांकन किया जाना है। तय तिथि को वह बंद हो जाएगा। इसके बाद किसी का नामांकन नहीं हो सकेगा। अलबत्ता अन्य आई टी आई में दाखिला पिछले माह की अंतिम तारीख से ही बंद हो गया है। ऐसी स्थिति में जिन छात्रों को आई टी आई में दाखिला लेना है। वे गजेन्द्र आई टी आई से संपर्क कर सकते हैं।