अब यूपी से आएगी बिहार में शराब

0
918

बक्सर खबर : इस माह की 31 तारीख से प्रदेश में देशी शराब की बिक्री बंद हो जाएगी। ऐसी स्थिति में यहां शराब की आपूर्ति अवैध तरीके से होती रहेगी। जिसके कारण बिहार का रुपया अब उत्तर प्रदेश की तरफ रवाना होगा। इस कारण से सरकार और प्रशासन दोनों परेशान हैं। मंगलवार को इस विषय पर गहन चर्चा के लिए प्रशासन में जिला अतिथिगृह में महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें जिलों के डीएम व एसपी तथा उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में यह बात सामने आयी कि यूपी से यहां शराब की आवक बढ़ेगी। क्योंकि पड़ोसी प्रदेश नेअपने यहां शराब बिक्री का कोटा बढ़ा दिया है। वह शराब बिहार में आएगी। बक्सर, सासाराम, कैमुर आदि जिलों की सीमा यूपी से लगी है। धंधेबाज ऐसा खेल करने से बाज नहीं आएंगे। इस पर नजर रखने के लिए सीमा पर चौकसी बढ़ानी होगी। जरुरी है कि पड़ोसी जिलो में आपसी सहयोग रहे। जिससे इस कारोबार पर प्रतिबंध लग सके। बैठक में डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र शर्मा ने पडोसी अधिकारियों को यह बताया कि बिहार में पंचायत चुनाव है। ऐसे में शांति पूर्ण मतदान के लिए आपसे सहयोग की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here