अब डाक टिकट पर होगी आपकी फोटो

0
893

बक्सर खबर : डाक टिकट पर अब आपकी फोटो भी छप सकती है। आप चाहे तो अपना टिकट लगाकर परिजनों, दोस्तों को पत्र भेज सकते हैं। इतना ही नहीं बेटे के जन्मदिन को विस करना हो या मम्मी-पापा को जन्मदिन अथवा शादी की बधाई देनी हो। आप डाक टिकट पर उनकी तस्वीर लगवा सकते हैं। उसका एलबम भी बनाकर दे सकते हैं। भारतीय डाक विभाग ने इस योजना को माई स्टांप का नाम दिया है। जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर में इसका शुभारंभ हो चुका है। तीस सितम्बर को भव्य समारोह के दौरान स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने इसके काउंटर का फीता काटा। डाकपाल महावीर उपाध्याय ने बताया कि इसके लिए उपभोक्ता को कम से कम तीन सौ रुपये खर्च करने होंगे। उसके बदले में पांच-पांच रुपये के बाहर टिकट का सेट मिलेगा। अर्थात साठ रुपये का टिकट ऐसा होगा। जिसका उपयोग आप पत्र भेजने के लिए कर सकते हैं। पहले से हम देखते आ रहे हैं। डाक टिकट पर भारत के महापुरुषों की तस्वीर रहती है। या किसी की याद में सरकार इसे जारी करती रही है। उस टिकट पर अपनी तस्वीर छपवाने का यह अनूठा प्रयोग काफी फेमस हो रहा है। इसके लिए आवेदक को एक फोटो, अपना पहचान पत्र भी काउंटर पर देना होगा। महज कुछ मिनट के अंदर तस्वीर वाले टिकट मिल जाएंगे। आवेदक चाहे तो अपनी तस्वीर के साथ देश के प्रमुख मंदिरों अथवा ऐतिहासिक भवनों की फोटो भी लगवा सकता है। इसकी कुछ शर्ते भी रखी गयी हैं। स्टांप उसी का जारी होगा। जो आपराधिक छवि का नहीं हो। आवेदक चाहें तो तीन सौ रुपये से अधिक का भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए उपभोक्ता मुख्य डाकघर से संपर्क कर सकते हैं।

add iti
add iti

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here