अबला के साथ खड़ा हुआ डुमरांव, दिया धरना

0
827

बक्‍सर खबर (3जून): सुरेन्‍द्र गुप्‍ता की हत्‍या हुए डेढ़ माह से अधिक का समय गुजर गया है। उसकी हत्‍या किसने की। पुलिस अभी यह भी पता नहीं लगा पायी है। इसके विरुद्ध शुक्रवार को डुमरांव राजगढ़ चौक पर सर्वदलिय धरना दिया गया। इस बीच बक्‍सर खबर द्वारा प्रकाशित खबर के बाद डीएम रमण कुमार ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने पूरी कर ली थी। गुप्‍ता की पत्‍नी माला गुप्‍ता भी धरने में मौजूद थी। पुलिस हत्‍यारों का पता क्‍यूं नहीं लगा रही है। इस विषय पर बोलते हुए वक्‍ताओं ने प्रशासन की जमकर आलोचना की। भाजपा नेता ओम प्रकाश भुवन, राजद नेता रामजी यादव समेत सभ्‍ाी वर्गों के लोग धरने में शामिल हुए। दोपहर बाद प्रारंभ हुए धरने में युवराज चन्‍द्र विजय सिंह व युवा नेता शिवांग विजय सिंह भी शामिल हुए। शिवांग ने कहा कि बिहार में सुशासन की बात कहने वाले लोग जवाब दें। एक विधवा न्‍याय के लिए धरने पर बैठी है। यही सुशासन है, मजबूर की हाय लगी तो सरकार की कुर्सी क्‍या स्‍वर्ग का सिंहासन डोल जाता है। अगर माला को न्‍याय नहीं मिला तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

धरने में शामिल डुमरांव के आमजन व गुप्‍ता की पत्‍नी
धरने में शामिल डुमरांव के आमजन व गुप्‍ता की पत्‍नी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here