अपराधी हुए बेलगाम, सरकार नाकाम : श्रीभगवान

0
358

बक्सर खबर : आज पूरा बिहार जल रहा है। गृह विभाग की सूचना के अनुसार पिछले 48 दिनों के भीतर 250 लोगों की हत्या हो चुकी है। रंगदारी के मामलों में बेतहासा वृद्धि हुई है। राज्य सरकार प्रदेश को स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण देने में पुरी तरह नाकाम साबित हुई है। यह बातें जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मंत्री श्रीभगवान कुशवाहा ने कहीं। वे बुधवार को बक्सर पहुंचे थे। जिला अतिथिगृह में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ हमारी पार्टी 18 जनवरी को पटना में महा धरना का आयोजन करेगी। हम खामोश नहीं बैठने वाले। यह सबकी जबान पर है। सत्ता में लालू की वापसी के साथ ही बिहार फिर जल उठा है। 1 अप्रैल से पूरे बिहार में शराब, अपराध और किसानों को धान खरीद पर बोनस नहीं मिलने जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। यह सरकार इन वादों पर चुनाव जीती है। पर जब अमल का वक्त आया तो यू टर्न ले रही है। वे चुरामनपुर के पैक्स अध्यक्ष के परिजनों से भी मिलने गए। जिनकी तीन दिन पहले हत्या कर दी गयी थी। इसकी जानकारी उनके सहयोगी अशोक कुमार ने दी।

new year add
new year add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here